करोड़ों की हेरोइन के साथ युवतियां गिरफ्तार,सफेद पाउडर के पैकेट बरामद
दिल्ली के मोहन गार्डन और हरियाणा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई में पुलिस ने 12 करोड़ रुपये के हेरोइन के साथ 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान, महावीर एन्क्लेव की शिवानी, मोहन गार्डेन की प्रीति और उत्तम नगर की किरण के रूप में हुई है।

दिल्ली के मोहन गार्डन और हरियाणा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई में पुलिस ने 12 करोड़ रुपये के हेरोइन के साथ 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान, महावीर एन्क्लेव की शिवानी, मोहन गार्डेन की प्रीति और उत्तम नगर की किरण के रूप में हुई है।
कल हुई इस गिरफ्तारी की आज जानकारी देते हुए द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत थाने में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में मोहन गार्डेन पुलिस के एएसआई हंस कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, महिला एसआई गीता, महिला कॉन्स्टेबल राधा और हरियाणा पुलिस के पीएसआई मनीष, एसआई सोमदत्त की जॉइंट टीम 31 जनवरी की देर शाम भगवती गार्डेन एक्सटेंशन पहुंची थी।
पुलिस के पहुंचते ही वहां से 3 लड़कियां निकल कर भागने की कोशिश करने लगी, जिस पर महिला पुलिस कर्मियों ने उन सभी को दबोच लिया। उनके पर्स की तलाशी में शिवानी, किरण और प्रीति के पास से क्रमशः 400, 424 और 439 ग्राम सफेद पाउडर के पैकेट बरामद हुए।
बरामद किए गए कुल 1236 ग्राम सफेद पाउडर की जांच के बाद हेरोइन होने की पुष्टि हुई। जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसके बाद तय प्रक्रिया के अनुसार तीनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है, और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पास हेरोइन कहाँ से आया, और आगे ये किसे सप्लाई करने वाली थीं।