नेशनल
फ्लाइट के ट्वायलेट से मिला 20 लाख का गोल्ड बार
कस्टम की टीम ने चेन्नई एयरपोर्ट पर 447 ग्राम कट गोल्ड बार बरामद किया है। स्मगल कर लाये गए गोल्ड की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। ये सोना दुबई से चेन्नई आने वाली फ्लाइट में बरामद किया गया।

कस्टम की टीम ने चेन्नई एयरपोर्ट पर 447 ग्राम कट गोल्ड बार बरामद किया है। स्मगल कर लाये गए गोल्ड की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। ये सोना दुबई से चेन्नई आने वाली फ्लाइट में बरामद किया गया। कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को दुबई से गोल्ड के तस्करी कर लाये जाने की सूचना मिली थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए दुबई से चेन्नई आने वाली फ्लाइट नम्बर 6E-66 की तलाशी में फ्लाइट के टॉयलेट से कट गोल्ड बार बरामद किया गया। बरामद 20 लाख के गोल्डबार को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जाँच शुरू कर दी गई है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पैर पसार रहा है कोरोना, सोसाइटी और फेडरेशन से मीटिंग शुरू