
द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है, जिसने राह चलते महिला के गले से सोने की चेन झपट ली थी और फिर मौके से फरार हो गया था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, जितेंद गर्ग उर्फ जीतू के रूप में हुई है। ये उत्तम नगर के भगवती विहार का रहने वाला है।
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी लूट, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी जैसे 04 आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। 2014 में इसे लूट और अपहरण के मामले में 07 साल की सजा हुई थी। ये पिछले साल ही सिंतबर महीने में जेल से बाहर आया था।
डीसीपी ने बताया कि, 18 अगस्त को द्वारका साउथ थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि द्वारका सेक्टर 09 स्थित शिव मंदिर के पास स्कूटी सवार अज्ञात युवक उसे गले से उसकी सोने की चेन छीन कर भाग गया। महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई बिजेंद्र, बहादुर, एएसआई अनिल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संदीप और अन्य की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था।
पुलिस टीम को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच में एक संदिग्ध स्कूटी सवार नजर आया, जिसके भागने के रूट को भी पुलिस ने फॉलो किया और जांच के दौरान मिली जानकरियों को सूत्रों के साथ साझा कर संदिग्ध के बारे के जानकारियों को विकसित करने के लिए उन्हें सक्रिय किया।
आखिरकार तकनीकी और मानवीय निगरानी के बाद पुलिस आरोपी जितेंद गर्ग उर्फ जीतू की पहचान करने में कामयाब हुई, और सूत्रों से, आरोपी के किसी से मिलने के लिए सेक्टर 02 के पावर हाउस के पास आने की सूचना पर ट्रैप लगा कर स्कूटी सहित उसे दबोच लिया।
सख्ती से पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारते हुए बताया कि उसने महिला से झपटे गए सोने की चेन जो उत्तम नगर के एक सुनार को 38 हजार में बेच दिया।
इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।