फ्लाइट में छुपा कर रखा गया 43 लाख का सोना बरामद।

दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने श्रीनगर से दिल्ली के टर्मिनल 1 पहुंचे फ्लाइट नम्बर 6E-216 में पैसेंजर सीट के पाईप में छुपा कर रखे गए 938.25 ग्राम सोने को बरामद किया है। जिसकी कीमत 43 लाख 33 हजार से ज्यादा बताई जा रही है।कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, DGRAM से कस्टम की टीम को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसे विकसित करने पर कस्टम की टीम को श्रीनगर से दिल्ली के टर्मिनल 1 पहुंची फ्लाइट नम्बर 6E-216 में सोने को छुपाए जाने का पता चला। श्रीनगर से दिल्ली आने के पहले, इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल अब धाबी से दिल्ली, फ्लाइट नम्बर 6E-1836 के रूप के किया गया था।जिसके बाद कस्टम की टीम ने एयरक्राफ्ट की तलाशी में पैसेंजर सीट नम्बर 24F के पाईप में छुपा कर रखे गए एक ग्रे कलर का पाउच बरामद किया। जिसमें गोल्ड पेस्ट छुपा कर रखा गया था।बरामद पेस्ट को एक्सट्रेक्ट करने पर 938.25 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी कीमत 43 लाख 33 हजार 378 रुपये बताई जा रही है।कस्टम ने बरामद सोने को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है।