ट्रॉली बैग की बाउंड्री में छुपा लाया 01 करोड़ का गोल्ड, जयपुर कस्टम ने पकड़ा
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 2170.300 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद किया है। जिसे तस्करी कर शारजाह से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लाया गया था।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 2170.300 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद किया है। जिसे तस्करी कर शारजाह से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लाया गया था। बरामद गोल्ड की कीमत 1 करोड़ 12 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में कस्टम ने आरोपी हवाई यात्री को भी गिरफ्तार किया है।दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार जयपुर कस्टम की टीम ने एयर अरेबिया की फ्लाइट नंबर G9435 से जयपुर तक आये यात्री के संदिग्ध रुट के आधार पर शक के बिना पर पूछताछ और जांच के लिए रोका।
संदिग्ध के चेकइन में डाले गए 02 स्ट्रोली बैग की एक्स-रे स्क्रीनिंग में कुछ घना मेटालिक राउंड वायर की इमेज नजर आयी। पूछताछ में उसने ऐसी किसी भी चीज के बैग में होने से मना किया। जिस पर दोनो स्ट्रोली बैग को तोड़ कर खोला गया। जिसमें 04 राउंड वायर पाये गए। जो 99.50 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने से बना हुआ था, और उसके ऊपर सफेद रंग के रोडियाम की पॉलिश चढ़ाई गयी थी।इन वायर को स्ट्रोली बैग के बाउंड्री में लगे आयरन केस के अंदर छुपा कर रखा गया था। बरामद गोल्ड का वजन 2170.300 ग्राम है, और इसकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 20 हजार से ज्यादा बताई जा रही है।इस मामले में कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गोल्ड को जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की जाँच में जुट गई है।