उत्तर प्रदेश
लखनऊ कस्टम ने बरामद किया 12 लाख का गोल्ड
लखनऊ कस्टम ने बरामद किया 12 लाख का गोल्ड। ट्रॉली बैग के बीडिंग में छुपा कर दुबई से लाया गया था।

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक हवाई यात्री के पास से 232.500 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। जिसे तस्करी कर लखनऊ तक लाया गया था। इस मामले में कस्टम की टीम ने गोल्ड को जब्त कर लिया है।दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, लखनऊ कस्टम की टीम ने दुबई से फ्लाइट नम्बर 6E-1088 से लखनऊ पहुंचे एक हवाई यात्री को प्रोफाइलिंग के आधार पर जांच के लिए रोका।यात्री के 02 ट्रॉली बैग की स्कैनिंग में रोडियम पॉलिश किये गए 06 रॉड बरामद किया। जिसकी जांच करने पर उसके गोल्ड होने की पुष्टि हुई। बरामद गोल्ड का वजन 232.500 ग्राम है, जिसकी कीमत 12 लाख 32 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
इस मामले में कस्टम की टीम ने गोल्ड को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।