
CORONAVIRUS UPDATE:- देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus India News) को लेकर गुड न्यूज सामने आई है। पिछले डेढ़ सालों से बड़ी संख्या में लोगों की जान ले चुकी महामारी के दैनिक मामले तो कई दिनों से कम आ रहे हैं, लेकिन आज यह संख्या काफी कम रही। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus Daily Update) के दैनिक मामले 7,579 सामने आए हैं, जोकि 543 दिनों (तकरीबन डेढ़ साल) में सबसे कम हैं. इसके अलावा, 12 हजार से ज्यादा पिछले एक दिन में बीमारी से ठीक हो गए हैं, जबकि 236 लोगों की जान जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 7,579 नए मामलों के अलावा, पिछले 24 घंटों में 236 लोगों की जान चली गई। एक्टिव मामले 1,13,584 हैं. यह कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम 0.33 फीसदी है। इस हिसाब से 536 दिनों में एक्टिव मामले सबसे कम हैं।
ये भी पढ़े : पटना के फुलवारी शरीफ जेल में कैदी पर कैंची से वार कर की हत्या