
कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारत में कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज एक निजी लैब से नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट हासिल कर देश से भागकर दुबई चला गया। राज्य के मंत्री आर. अशोक ने कहा, हम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और वह देखेंगे जिस शांगरी-ला होटल से व्यक्ति फरार हुआ, वहां क्या चूक हुई।
कितना खतरनाक है ऑमिक्रॉन वेरिएंट…
दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से छह गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा वही वैरिएंट है जिसने भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी। यह वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा दे सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीनेशन या नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी बेअसर कर सकता है।
ये भी पढ़ें: बड़े मॉल के पीछे बड़े-बड़े गड्ढे, बना रहता है जान का खतरा