द्वारका के सभी थाना के दोनों इंस्पेक्टरों को मिली जिप्सी
पुलिस थाना के एसएचओ के साथ तैनात इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर और इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन को पुलिस की जिप्सी मुहैया कराने की शुरुआत की गई है।

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना द्वारा लगातार पुलिस फोर्स को जनता के लिए सुगम बनाने और रिस्पांस टाइम कम करने के लिए कई सारे फेरबदल और नए प्रयास किए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस थाना के एसएचओ के साथ तैनात इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर और इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन को पुलिस की जिप्सी मुहैया कराने की शुरुआत की गई है। द्वारका जिला मुख्यालय द्वारा सभी 11 थाना के दोनों इंस्पेक्टरों को सरकारी जिप्सी मुहैया कराई गई है।
अब लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होने पर या किसी मामले के इन्वेस्टिगेशन करने के लिए खुद सरकारी गाड़ी में ये इंस्पेक्टर मौके पर तुरंत पहुंच सकेंगे। अब इनको थाना के एसएचओ से गाड़ी नहीं मांगनी पड़ेगी। ना ही इन्हें अब मोटरसाइकिल लेकर मौके पर जाने के लिए किसी का इंतजार ही करना पड़ेगा।
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के निर्देश पर एडिशनल डीसीपी सुखराज कटेवा ने इंस्पेक्टरों को सरकारी जिप्सी की गाड़ियां सौंपी। उन्होंने कहा कि इस पहल से पुलिस ऑफिसर जल्द से जल्द मौके पर पहुंचेंगे जिससे रिस्पांस टाइम पहले से और भी बेहतर होगा।
ये भी पढ़े: देश में 224 हुई ओमिक्रॉन के केसों की संख्या, राजधानी का बुरा हाल