Happy Women’s Day 2022: इस बार महिला दिवस पर इन खास मैसेज से दें महिला दिवस की शुभकामनाएं
Happy Women's Day 2022: इस बार महिला दिवस पर इन खास मैसेज से दें महिला दिवस की शुभकामनाएं

हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज में महिलाओं को सशक्त करना और उनकी आर्थिक, राजनीतिक, समाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने और अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है. इस मौके पर आप उन्हें कुछ खास संदेश भेज सकते हैं. ये संदेश आप आपकी बहन, मां, पत्नी, दोस्त या ऑफिस कलीग्स को भी भेज सकते हैं.
महिला दिवस पर भेजें खास संदेश
हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
ख्वाब तो उसने भी कई देखें होंगे,
लेकिन बच्चों को सुलाने में गुजार दी रातें.
उम्र भर जिस घर को संवारती रही मां मेरी
उस आशियाने की तख्ती पर आज भी उसका नाम नहीं.
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
त्याग का दूसरा नाम नारी
सहनशीलता का अभिप्राय नारी
फिर क्यों पुरुषों से कमतर समझते उसे
अन्नपूर्णा है तो फिर चण्डी भी है नारी.
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
नारी का होता है सम्मान जहां
रहती है खुशहाली और समृद्धि वहां,
जिसने जीवन भर त्याग ही किए
उसे भी मौका दो खुद के लिए जिए
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!
नारी के नाम 8 मार्च ही क्यों
हर दिन नारी के सम्मान में मनाना है.
वो रहें सुरक्षित और खुशहाल
महिलाओं के लिए ऐसा समाज बनाना है.
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!