गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी हरियाणा की झांकी, ‘नीरज चोपड़ा’ आकर्षण का मुख्य केंद्र
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार हरियाणा की विशेष झांकी भी शामिल होगी। राज्य के 10 ओलंपियन इस झांकी का हिस्सा होंगे। टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद तस्वीर इसका मुख्य आकर्षण होगी।

देश की आजादी का 75वां साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में इस बार हरियाणा की विशेष झांकी भी शामिल होगी। राज्य के 10 ओलंपियन इस झांकी का हिस्सा होंगे। टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद तस्वीर इसका मुख्य आकर्षण होगी।
जानकारी के अनुसार, इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। आज दिल्ली में झांकी का अधिकारिक तौर पर परिचय कराया जाएगा। यह झांकी सूचना एवं जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई है। नीरज चोपड़ा के साथ ही हरियाणा के 10 ओलंपियन झांकी में शामिल होंगे। इस झांकी का मुख्य आकर्षण नीरज चोपड़ा की आदमकद तस्वीर (कटआउट) होगी।
ये भी पढ़े : दिल्ली में संभावित आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ी