अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में आज सुबह-सुबह एक प्राइवेट बैंक में आग लग गई। फायर कंट्रोल रूम को 6 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर अलग अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 9 गाड़ियां भेजी गई और समय रहते आग पर काबू पाया गया।
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग की यह घटना ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के एम ब्लॉक में स्थित HDFC बैंक मैं हुई थी। आग बेसमेंट स्थित सर्वर रूम में लगी और उसकी चपेट में ग्राउंड फ्लोर भी आ गया। असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर राजेश शुक्ला, स्टेशन ऑफिसर मनीष सहरावत और श्रवण लाल मीणा सहित मौके पर 40 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम पहुंची थी।
सवा घंटे के अंदर आग पर कंट्रोल कर लिया गया और उसके बाद फिर पूरी तरह बुझा दिया गया। इस आग की घटना में कोई हताहत या घायल नही हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है, की शार्ट सर्किट की वजह से सर्वर रूम में आग लगी होगी। सुबह 6 बजे आग लगने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि इस समय बैंक बंद होता है।