रात में ऑटो हायर किया, गांव में गर्दन पर चाकू रखकर लूटा
रात में ऑटो हायर करके फिर चाकू की नोक पर लूटपाट करने के एक मामले का खुलासा करते हुए द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान शराफत, देशराज और गोविंद के रूप में हुई है।

रात में ऑटो हायर करके फिर चाकू की नोक पर लूटपाट करने के एक मामले का खुलासा करते हुए द्वारका सेक्टर 23 थाना की पुलिस टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान शराफत, देशराज और गोविंद के रूप में हुई है। यह तीनों ही शाहबाद मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार ईन्होंने ऑटो चलाने वाले एक शख्स से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। रात में उसका ऑटो धौला कुआं से हायर किया और शाहबाद मोहम्मदपुर गांव पहुंचे। वहां पर गर्दन पर चाकू लगाकर ऑटो वाले का पर्स, कैश आदि लूट लिया। इस दौरान ऑटो वाले को चोट भी लगी, वह बाद में दीनदयाल हॉस्पिटल पहुंचा। फिर वहां से वह पुलिस में आकर वारदात के बारे में पूरी जानकारी दी।
जिसके बाद एसएचओ आर श्रीनिवासन की टीम ने इस मामले में लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। इनके पास से पर्स और 3 मोबाइल बरामद किया गया है। आगे की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड