जनता मार्केट में सजने लगी गर्म कपड़ों की दुकान, स्वेटर-जैकेटों से भरा बाजार
दिल्ली के तमाम मार्केटों सहित नांगलोई स्थित जनता मार्केट में भी गर्म कपड़ों की दुकानों में रंगत अब लौटने लगी है। पूरा मार्केट स्वेटर- जैकेटों, कंबलों आदि से भरा पड़ा है।

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे ही दिल्ली के तमाम मार्केटों सहित नांगलोई स्थित जनता मार्केट में भी गर्म कपड़ों की दुकानों में रंगत अब लौटने लगी है। पूरा मार्केट स्वेटर- जैकेटों, कंबलों आदि से भरा पड़ा है। इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की भी संभावना है। जिससे गर्म कपड़ों के दुकानदार इस बार अच्छी कमाई होने की उम्मीद कर रहे हैं।
सालों पुराना ये मार्केट कम दामों में बढ़िया सामानों के लिए जाना जाता है। यहां पर लोगों को होलसेल रेट में सामान मिल जाते हैं। कीमत कम होने की वजह से यहां लोगों को ठगे जाने का भी डर नहीं रहता है। इसलिए सिर्फ नांगलोई ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग-बाग यहां खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
सालों से यहां पर दुकानदारी कर रहे एक दुकानदारों ने बताया कि अभी तो उतनी सर्दी नहीं पड़ रही है, दूसरी इस बार पहले की तुलना में गर्म कपड़ों की कीमतें भी बढ़ गयी है। इसलिए अभी ज्यादा ग्राहक नहीं आ रहे है। लेकिन जैसे जैसे सर्दियां बढ़ेंगी उसी तरह इनकी मांग और जरूरत बढ़ेगी तो फिर इनकी बिक्री भी ज्यादा होगी।