कैब से रात में निकलकर देर रात होटल कर्मचारी लूटपाट
कैब से रात में निकलकर देर रात होटल कर्मचारी को टारगेट करके उसे चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

कैब से रात में निकलकर देर रात होटल कर्मचारी को टारगेट करके उससे चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि इनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किया गया कैब बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नितिन, राहुल और हरप्रीत के रूप में हुई है। यह तीनों रोहिणी, ओम विहार और हस्तसाल के रहने वाले हैं।
इन्होंने 21 दिसंबर की देर रात करीब 1 बजे मोहन गार्डन इलाके में एक शख्स से मोबाइल लूट लिया था। जब रात में ड्यूटी खत्म करके साइकिल से घर लौट रहा था। उस मामले की सूचना मिलने पर एसएचओ राजेश मौर्या की देखरेख में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की। कई दिनों तक चली टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन तीनों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
ये भी पढ़े: रात 12 बजे चलती फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग