नेशनल
कैसे हुआ CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, वीडियो आया सामने
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने बनाया है!वीडियो में हादसे से पहले जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर धुंध में जाते दिख रहा है.

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया. अब जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने बनाया है.
वीडियो में हादसे से पहले जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर धुंध में जाते दिख रहा है. इसके साथ ही वीडियो में लोगों को ‘क्या हुआ, क्रैश हो गया?’ कहते हुए भी सुना जा रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर का वीडियो है, हालांकि Nn24news इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता!