ह्यूमन केयर इंटरनेशनल एनजीओ का क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन
क्रिसमस और नए साल के मौके पर आयोजित प्रोग्राम में किन्नरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ह्यूमन केयर इंटरनेशनल एनजीओ और किन्नर समुदाय के सदस्यों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम भी पेश किया गया।

दिल्ली देहात के प्रेम धाम में क्रिसमस और नए साल के मौके पर आयोजित प्रोग्राम में किन्नरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ह्यूमन केयर इंटरनेशनल एनजीओ और किन्नर समुदाय के सदस्यों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम भी पेश किया गया।
सुरीले धुनों पर थिरकते हुए किन्नर समुदाय के सदस्य कार्यक्रम का लुत्फ उठा रही हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर ह्यूमन केयर इंटरनेशनल एनजीओ द्वारा किया गया था।
प्रिया, किन्नर समुदायक
इस प्रोग्राम में एनजीओ और किन्नर समुदाय के सदस्यों ने भी शानदार प्रस्तुति पेश कर वहां मौजूद लोगों को मुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कार्यक्रम में आये किन्नर समुदाय के सदस्यों को शॉल और उपहार दे कर सम्मानित भी किया गया।
डॉ. आर. के. मैसी
इस कार्यक्रम के आयोजक और एनजीओ के चेयरमेन ने कहा कि किन्नरों को भी समाज मे सम्मान और बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। वहीं कार्यक्रम में शामिल हुई समुदाय की सदस्या ने कहा कि, उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा। इससे पहले भी वो यहां आ चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका और उनके समुदाय को यहां पर सम्मानित किया गया, साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया गया, उससे उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है।
ये भी पढ़े: देश में 224 हुई ओमिक्रॉन के केसों की संख्या, राजधानी का बुरा हाल