नजफगढ नाले में मरी मिली सैकड़ों मछलियां
हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित नजफगढ के नाले में सैकड़ों मछलियां मरी पड़ी मिली

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित नजफगढ के नाले में सैकड़ों मछलियां मरी पड़ी मिली। मामले के तूल पकड़ने के बाद विभिन्न विभागों की टीमें इस मामले की जाँच में जुट गई है। जहां एक तरफ नाले के पानी के सैम्पल को जाँच के लिए लिया गया है, तो वहीं मछलियों का पोस्टमार्टम कर मौत की वजह जानने की भी कोशिश की जा रही है।लोगों का कहना है कि नजफगढ नाले का पानी सड़ चुका है, और इसी वजह से मछलियों की मौत हो रही है। मछलियों की तादाद देख कर लोगों ने बताया कि उन्होंने कभी एक साथ इतनी मछलियों को नहीं देखा था। मछलियों के मरने की ये घटना रावता गाँव से ढांसा डैम के पास हो रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, नाले से 150 मीटर की दूरी पर स्थित तालाबों में भी मछलियां मर रही हैं। इसकी जानकारी तब हुई जब बीते शनिवार को वन्य एवं वन्य जीव विभाग की टीम वहां पौधरोपण के लिए सर्वे करने पहुंची थी। वन विभाग के अनुसार, मछलियों की मौत की वजह नालों में प्रदूषण के स्तर में काफी वृद्धि भी हो सकती है।डीपीसीसी, नालों के पानी के सैम्पल को कलेक्ट कर जांच में जुट गई है, और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नाले में बीओडी (बॉयोलोजिकल ऑक्सीजन डिमांड) और डीओ (डिजॉल्व ऑक्सीजन) का स्तर क्या है।