अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ का यह एएसआई तुगलक रोड इलाके में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के घर पर सुरक्षा में मौजूद था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के बंगले पर थी। लेकिन कल शाम 4:15 बजे के आसपास ही राजबीर ने खुद को 2 गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार को भी सूचित कर दिया गया है और साथ ही सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में ड्यूटी पर तैनात दूसरे जवानों से भी पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या की वजह क्या थी। साथ ही परिवार वालों से भी जानकारी ली जा रही है, की क्या कोई घरेलू कारण तो आत्महत्या का कारण नहीं बना ?
आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ अरसा पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के आवास पर गार्ड पोस्ट पर तैनात किया गया था। पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।