शराब नही मिला तो गुस्से से काट दिया कटर से गला
एक शख्स को दूसरे से शराब की डिमांड करना महंगा पड़ गया,,क्योंकि जब उसने शराब देने से मना किया तो नशे में झगड़ा हो गया। और शराब मांगने वाले ने कटर से दिनेश का गला काट दिया।

एक शख्स को दूसरे से शराब की डिमांड करना महंगा पड़ गया,,क्योंकि जब उसने शराब देने से मना किया तो नशे में झगड़ा हो गया। और शराब मांगने वाले ने कटर से दिनेश का गला काट दिया। लेकिन उसकी किस्मत साथ दे गई और दिनेश की जान आखिरकार कई दिनों बाद बच गई। हत्या की कोशिश के इस मामले को सुलझाने के लिए लाहौरी गेट पुलिस लगातार 13 दिनों तक 170 सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। इतना ही नही 250 फोटो से आरोपी की पहचान की कोशिश की। और आखिरकार इस मामले में पुलिस को सफलता मिल गई। आरोपी प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, यह मूल नेपाल का रहने वाला है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि हत्या के प्रयास की यह वारदात 27 नवंबर को हुई थी। जिसमें एक हॉस्पिटल से लाहौरी गेट पुलिस को सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि दिनेश तमांग नाम के एक शख्स को यहां भर्ती कराया गया है। वह मजनू का टीला इलाके में रहता है और मूल रूप से सिक्किम का रहने वाला है। उसके गले को बुरी तरह काटा गया है, गंभीर रूप से घायल दिनेश की हालत पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं थी। फिर उस हॉस्पिटल से दिनेश को एलएनजेपी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़े : हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज