नेशनल

अगर सचमुच रखते हैं हिंदी भाषा का ज्ञान, तो जल्द करें इन पदों के लिए आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ट्रांसलेटर के पदों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 अगस्त 2022 से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें. इसके बाद आवेदन करने का मौका दोबारा नहीं दिया जाएगा. हालांकि, अभ्यर्थी 5 अगस्त 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. वहीं आयोग 6 अगस्त से एप्लिकेशन करेक्शन विंडो भी ओपन कर देगा.

वैकेंसी डिटेल
1. केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में – जूनियर ट्रांसलेटर
2. रेलवे मंत्रालय (Railway Board) में –  जूनियर ट्रांसलेटर
3. सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में – जूनियर ट्रांसलेटर
4. अधीनस्थ कार्यालय में – जूनियर ट्रांसलेटर (JT)/ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT)
5. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में – सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर

शैक्षिक योग्यया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में दो से तीन साल की डिप्लोमा होना चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा
ट्रांसलेटर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2022 तक 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहीए. हालांकि, सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शु्ल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना पड़गा. वहीं महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईएसएम और पीडब्ल्यडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

सैलरी
1. केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर ट्रांसलेटर को – प्रतिमाह 35,400 रुपए से लेकर 112400 रुपए तक
2. रेलवे मंत्रालय (Railway Board) में जूनियर ट्रांसलेटर को – प्रतिमाह 35,400 रुपए से लेकर 112400 रुपए तक
3. सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर को – प्रतिमाह 35,400 रुपए से लेकर 112400 रुपए तक
4. अधीनस्थ कार्यालय में जूनियर ट्रांसलेटर (JT)/ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) को – प्रतिमाह 35,400 रुपए से लेकर 112400 रुपए तक
5. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में – सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर को – 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button