जुर्मदिल्लीपश्चिमी दिल्ली

IGI एयरपोर्ट पर ज्वैलरी और कैश चोरी, CISF कर्मियों पर FIR

आस्ट्रेलियन NRI महिला के हैंडबैग से विदेशी करेंसी भी हुई चोरी

अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।

राजधानी दिल्ली का आईजीआई इंटरनेशन एयरपोर्ट लगतार किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रह रहा है। एक और मामला NRI के बैग से चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, की जांच के दौरान आस्ट्रेलियन एनआरआई महिला के हैंड बैग से ज्वैलरी और विदेशी करेंसी चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार यह चोरी एक्स-रे जांच के दौरान हुई थी। इसमें महिला के हैंडबैग से 50 हजार रुपयों की ज्वैलरी और विदेशी करेंसी चोरी हो गई थी। जब वह IGI एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक से स्थानांतरित होकर दिल्ली से हैदराबाद से लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकडऩे जा रही थी।

शिकायतकर्ता महिला आकाशनी सिंह गौर ( 40 ) ने पुलिस को दिए गए शिकायत में बताया की पिछले साल 11 अगस्त को एयर इंडिया की फ्लाइट से वह सिडनी से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और एयरलाइन की कनेक्टिंग फ्लाइट से दिल्ली से हैदराबाद के लिए निकली थी। जब उनके साथ यह घटना हुई है। वह अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आई थी।

महिला ने बताया की बाद में जब वह हैदराबाद पहुंची तब उसे हेंड बैग से ज्वैलरी और विदेशी करेंसी की चोरी का अहसास हुआ। फिर वह डेथ क्रियाकर्म में व्यस्त हो गई। फिर फ्री होने के बाद उसने इस मामले को लेकर कई ई-मेल किया। महिला ने बताया कि सब पिछले छह महीनों में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ सहित कई डिपार्टमेंट को इसके बारे में लिखा।

आखिरकार 30 दिसंबर को जांच में शामिल होने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ से एक ई-मेल मिला है जांच में शामिल होने के लिए। वह समय-समय पर ऑस्ट्रेलिया से भारत की यात्रा करती रहती है। लेकिन अगस्त की यात्रा छह साल में पहली बार थी।

आस्ट्रेलियन महिला ने आरोप लगाया है, की एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान ही उसके बैग से चोरी हुआ है। महिला ने दी गई शिकायत में कहा है, की उसने पाँच ट्रे लीं थी। तीन अपने बैग के लिए, एक सूटकेस के लिए और एक एक्स्ट्रा ट्रे अपने लैपटॉप के लिए ली थी। अपने बच्चों के साथ वह दूसरी तरफ स्क्रीनिंग प्रोसेस से बाहर चली गईं। उसके बाद सारा सामान उठाया, बाद में देखा कि बैकपैक के साथ एक ट्रे दूसरी तरफ जा रही है जहां संदिग्ध वस्तुओं वाले बैग जाते हैं।

महिला ने आगे बताया, मैं दूसरी तरफ चली गई वहां पर मुझसे मेरा बोर्डिंग पास मांगा गया और कहा कि बोर्डिंग पास उस बैग में ही है। जब एयरपोर्ट पर तैनात जांच अधिकारी ने एक्स-रे स्क्रीन को देखा और उसे जाने के लिए कहा तो उसे उस पर कोई संदेह नहीं हुआ।

इस मामले में सीआईएसएफ के पीआरओ ऑफिस ने मीडिया से कहा कि वे इस मामले को देख रहे हैं। आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button