अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
कस्टम की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक भारतीय हवाई यात्री को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 90 लाख 29 हजार से ज्यादा का गोल्ड बरामद किया गया है। जो वह छुपाकर रियाद से लेकर इंडिया पहुंचा था।
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीण कुमार बाली ने बताया कि पैसेंजर डाटा के बेसिक प्रोफाइलिंग डिटेल के आधार पर कस्टम की टीम ने इस भारतीय हवाई यात्री को ट्रैक किया है। यह 12 फरवरी को वहां से चला था और जब 13 फरवरी को यह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचा तो इसका सर्च किया गया।
दो स्ट्रिप मिला जो ब्राउन कलर के रैप किया हुआ था। जिसका वजन 2082 ग्राम निकला। जांच में लगा कि यह गोल्ड हो सकता है, फिर जब उसे आगे की जांच की गई तो 1707 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया। यह हवाई यात्री अंडरवियर मैं छुपाकर लाया था, जिससे कि पता ना चल सके। इसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आगे की पूछताछ की जा रही है कि इससे पहले भी यह गोल्ड तस्करी कर चुका है।