कुमार अभिषेक, एयरपोर्ट
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट के विमान में एक यात्री द्वारा फ्लाइट की लेडी केबिन क्रु मेंबर से बदतमीजी का मामला सामने आया है। देर रात इस मामले की पुष्टि डीसीपी एयरपोर्ट रवि सिंह ने की है।
पुलिस ने बताया की स्पाइसजेट की फ्लाइट में आज शाम 4:39 पर एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी। पुलिस को कॉल करने वाला सुशांत श्रीवास्तव जो सिक्योरिटी ऑफिसर था स्पाइस जेट का उसने बताया की वह केबिन क्रु के बिहाफ में पुलिस को कॉल करके सूचना दे रहा है।
उसने बताया की स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर 8113 जो दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट के अंदर लेडी केबिन क्रू के साथ बदतमीजी की गई है। हैदराबाद जाने के लिए जामिया नगर में रहने वाले अंसार आलम फैमिली के साथ फ्लाइट में सवार हुए थे। लेकिन टेकऑफ के दौरान अंसार आलम ने फ्लाइट की लेडी क्रू मेंबर के साथ मिसबिहेव किया।
सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा दी गई इस सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया। उसे स्पाइसजेट के सिक्योरिटी स्टाफ ने पकड़कर पीसीआर को सुपुर्द किया था। इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पर सेक्शन 354 A के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी एयरपोर्ट ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।