अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली
एयरपोर्ट पर तमाम कोशिशों जांच और कार्यवाही के बाद भी हवाई यात्री चोरी छुपे कभी लगेज में कभी अपने पहने हुए कपड़े के अंदर या कभी बॉडी के अंदर छुपाकर ड्रग्स की तस्करी करते रहते हैं और एयरपोर्ट पर अलर्ट इंडियन कस्टम की टीम जांच में, एक्स रे मशीन की चेकिंग में खुलासा होने पर ऐसे हवाई यात्रियों को गिरफ्तार करती रहती है। बावजूद इस तरह की ड्रग तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही एक बड़े मामले में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक विदेशी यात्री को गिरफ्तार करके उसके पास से एक 11.28 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है।
ज्वाइंट कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया की ब्राजील का रहने वाला हवाई यात्री बॉडी के अंदर छुपाकर कैप्सूल के अंदर ड्रग्स की खेप लेकर आया था। कस्टम की अलर्ट टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसी एनडीपीएस मामले में बड़ी कारवाई की है।
एक स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन के आधार पर ब्राजील के एक नागरिक को जांच के लिए रोका गया। जो ब्राजील से दुबई होते हुए वह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पहुंचा था। उसके लगेज की जब जांच की गई तो कुछ नहीं निकला। लेकिन एक्सरे मशीन में उसके बॉडी के अंदर कुछ संदेहास्पद चीजें नजर आई। ऐसा लगा की कुछ कैप्सूल जैसा पदार्थ अंदर रखा हुआ है।
उसके बाद उस हवाई यात्री को डिटेन करके उसका मेडिकल एग्जामिनेशन करवाया गया। फिर डॉक्टरों ने उसे बॉडी के अंदर से 85 ओवल शेप का कैप्सूल बरामद किया। जिसमें से 752 ग्राम व्हाइट पाउडर निकला, जो ड्रग्स का जैसा था। जब उसके आगे जांच के लिए भेजा गया तो वह कोकीन निकला।
हिरासत में लिए गए ब्राजील के हवाई यात्री के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एयरपोर्ट के ज्वाइंट कमिश्नर प्रवीण कुमार बाली ने बताया कि बरामद कोकीन की कीमत 11. 28 करोड़ है। आगे की और कार्रवाई की जा रही है।