अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दो हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साढ़े 4 किलो गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया। जिसे अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया गया था। जिसमें से 3 किलो 85 ग्राम प्योर गोल्ड निकाला गया। जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह दोनों हवाई यात्री दुबई से इंडिया पहुंचे थे जैसे ही यह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे कस्टम की टीम ने इंटेलिजेंस इंफॉर्मेशन के आधार पर इन दोनों को जांच के लिए रोका और इसके गोरखधंधे के बारे में पता चला। तलाशी में कस्टम की टीम ने पाया कि उन्होंने अंडरगारमेंट के अंदर गोल्ड पेस्ट को छुपा रखा था। बरामद किए गए गोल्ड पेस्ट को जप्त कर लिया गया है और इन दोनों को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की और छानबीन भी की जा रही है।