इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दुबई जा रहे एक हवाई यात्री के पास से साढ़े 27 लाख से ज्यादा के साऊदी रियाल और यूएई दिरहम बरामद किया है। जिसे कस्टम की टीम ने जब्त कर लिया है।
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली से दुबई जा रहे इस संदिग्द भारतीय हवाई यात्री से कुल एक लाख 40 हजार सऊदी रियाल और 30 यूएई दिरहम बरामद किया गया।
जिस विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपयों में 27 लाख 51 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। आरोपी यात्री इन करेंसी को सूटकेस में बनाये गए फॉल्स बॉटम के अंदर छुपाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
पूछताछ में आरोपी यात्री ने कस्टम को विदेशी करेंसी के उसके पास होने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स नहीं दे पाया। जिसपर कार्रवाई करते हुए कस्टम्स एक्ट के तहत बरामद विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।