दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, महिला को कॉलर पकड़कर बुरी तरह घसीटा
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार शाम स्नैचिंग की वारदात को अंजाम। इस वारदात में बदमाश पीड़िता को कई मीटर तक अपनी स्कूटी से घसीटते हुए ले गए ।

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दिल्ली पुलिस के लाख दावों के बाद भी वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार शाम स्नैचिंग की वारदात को अंजाम। इस वारदात में बदमाश पीड़िता को कई मीटर तक अपनी स्कूटी से घसीटते हुए ले गए । तस्वीरें विचलित करने की और खौफ पैदा करने की है। आप देख सकते हैं कि कैसे स्कूटी पर सवार बदमाश एक महिला से मोबाइल स्नैच करते हैं और उसके बाद उसे घसीटते हुए कई मीटर तक ले जाते है। पीड़िता शालीमार बाग इलाके के फोर्टिस अस्पताल में ही काम करती है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस हर मामले की तरह इसमें भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: शॉप लाईसेंस प्रोसेसिंग शुल्क में 50 गुना इजाफा, दुकानदार नाराज