IND vs SA 3rd Test: क्या तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली?
हार के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए कैप्टन कोहली की प्लेइंग XI में वापसी होगी या नहीं।

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का जोहानिसबर्ग में 29 साल से चला आ रहा अजेय रिकॉर्ड भी टूट गया। दूसरे टस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
विराट की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लेकिन हार के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए कैप्टन कोहली की प्लेइंग XI में वापसी होगी या नहीं।
Coach Rahul Dravid confirms Virat Kohli's return for Cape Town – who goes out? #SAvIND pic.twitter.com/3EGiz0oyjG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 6, 2022
कोहली की वापसी को लेकर कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है। राहुल ने कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा है कि विराट ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘कोहली पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और दौड़ लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए।
ये भी पढ़े: PM की सुरक्षा चूक मामला: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच आज करेगी सुनवाई