प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण को स्वच्छ रखने की पहल
नई दिल्ली पुलिस के अभियान में आज सुबह सुबह कनॉट प्लेस थाना की पुलिस टीम मन्दिर के प्रांगण में पहुंची और दूसरी एजेंसी के साथ मिलकर पानी से पूरे प्रांगण को साफ किया गया। इसी अभियान को देखते हुए यहां से कुछ दिन पहले भिखारियों और नशेड़ियों को हटाकर दूसरी जगह शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया था।

दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध और प्राचीन हनुमान मंदिर ( महाभारत काल मन्दिर ) के प्रांगण को साफ रखने के लिए चलाये गए नई दिल्ली पुलिस के अभियान में आज सुबह सुबह कनॉट प्लेस थाना की पुलिस टीम मन्दिर के प्रांगण में पहुंची और दूसरी एजेंसी के साथ मिलकर पानी से पूरे प्रांगण को साफ किया गया। इसी अभियान को देखते हुए यहां से कुछ दिन पहले भिखारियों और नशेड़ियों को हटाकर दूसरी जगह शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया था। उसी कड़ी में आज सुबह-सुबह दिल्ली पुलिस की टीम ने पूरे हनुमान मंदिर के प्रांगण की धुलाई कर मंदिर को साफ किया।
बता दें कि यहां पर यह बोर्ड भी लगाया गया कि कृपया प्रसाद प्रांगण में ना बांटे और खाने पीने का सामान बंगला साहब गुरुद्वारा के पास रेन बसेरा में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएं। नई दिल्ली डीसीपी दीपक यादव के निर्देश पर एसएचओ उपेंद्र सिंह पास प्राचीन मंदिर की सुंदरता और स्वच्छता बरकरार रखने के लिए एक अनूठी पहल करके यह अभियान चलाया है। जिससे अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भक्तों को हनुमान मंदिर के प्रांगण में हर तरफ सफाई और स्वच्छता नजर आएगी।