इंटेलिजेंस अलर्ट, संसद भवन पर फहरा जा सकता है खालिस्तानी झंडा
टेलिजेंस एजेंसी द्वारा अलर्ट जारी कर कहा गया है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संसद भवन का घेराव कर उसपर खालिस्तानी झंडा फहरा सकता है।

हाल ही में इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा अलर्ट जारी कर कहा गया है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संसद भवन का घेराव कर उसपर खालिस्तानी झंडा फहरा सकता है। बताया जा रहा है की सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकवादी गुरुपत्वंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, वीडियो में लंबे समय से कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों से अपील की गई है की वो 29 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद का घेराव करें और झंडा फहराएं।
पन्नू ने वीडियो में ये भी कहा है की संसद भवन पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले को सवा लाख अमेरिकी डॉलर का ईनाम दिया जाएगा। खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। साथ ही साथ संसद भवन के आस पास सुरक्षा बढ़ाने का इंतजाम करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें: BREAKING NEWS: दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी से आया यात्री कोरोना संक्रमित