
द्वारका सेक्टर 12 के पॉकेट 5 स्थित पंकज प्लाजा मार्केट के मेन एंट्री के सामने और अंदर कई गड्ढों के होने की वजह से आने-जाने वाले दुकानदारों और खरीदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस गड्ढे में गाड़ियां फंस चुकी हैं, तो कई बाइक सवार इस गड्ढे की वजह से गिर कर चोटिल हो चुके हैं। बावजूद इसके अब तक इसे नहीं ढँका गया है।
मार्केट के एंट्री के अलावा मार्केट के अंदर भी 3-4 गड्ढे बन आये हैं। इन गड्ढों में अक्सर गाड़ियां फंस जाती है। कई बार बाइक सवार को इसकी वजह से चोटें लगी हैं, तो कई मौके पर बच्चे भी इन गड्ढों की वजह से गिर चुके हैं।
पिछले 6 महीनों से ये गड्ढे बने हुए हैं, और लगातार इसकी शिकायत एमसीडी को की गई। लेकिन आज तक एमसीडी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का आरोप है कि एमसीडी के लोग हर सप्ताह यहां रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से वसूली करने पहुंच जाते हैं। लेकिन मार्केट की समस्या पर इनका ध्यान नहीं जाता है।
सीवर लाईन के फटने की वजह से मार्केट के एंट्री पर बने गड्ढे को तो दुकानदारों ने कई हादसों के बाद खुद ही इसे घेर दिया। जिससे लोग-बाग इस गड्ढे में ना फंसे। लेकिन इसके अलावा भी अंदर कई गड्ढे हैं। जो यहां आने वाले खरीदारों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
लोगों की माँग है कि मार्केट के एंट्री सहित अंदर बने गड्ढों को जल्द से जल्द ढँका जाए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही किसी के साथ हादसों की संभावना भी ना रहे।
ये भी पढ़े: ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, कई इलाकों में कहर