42 करोड़ 46 लाख का आईफोन किया गया जब्त
3646 आईफोन के खेप को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने बरामद किया है। जिसे मेमोरी कार्ड की कन्साइनमेंट बताकर इंडिया भेजा गया था।

तस्करी कर लाये गए 3646 आईफोन के खेप को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने बरामद किया है। जिसे मेमोरी कार्ड की कन्साइनमेंट बताकर इंडिया भेजा गया था। डीआरआई ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पहुंची 2 कन्साइनमेंट की जांच में 2245 आईफोन, 13 प्रो, 1401 आईफोन, 13 प्रो मैक्स, 12 गूगल पिक्सल, 6 प्रो और 1 ऐप्पल स्मार्ट वॉच बरामद किया गया है।
इस कन्साइनमेंट को हांगकांग से इसे ‘मेमोरी कार्ड’ की कंसाईनमेन्ट बताकर भेजा गया था। बरामद फोन की कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक बताई जा रही है। इस मामले में डीआरआई ने सभी 3646 मोबाइल फोन को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया है। जब्त किए गए सभी गैजेट्स की कीमत 42 करोड़ 46 लाख रुपये बताई जा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर है बैंक अकाउंट से अटैच तो हो जाइए सावधान, 10 लाख हुए गायब