क्या राहुल गांधी का पीएम मोदी को नया हिटलर कहना सही है? जानिए दोनों की कार्यशैली के बड़े अंतर
Adolf Hitler and Narendra Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को नया हिटलर बताया है. इस आरोप में कितना दम है, यह समझने के लिए आज आपको दोनों की कार्यशैली के बारे में जानना चाहिए.

Difference between Adolf Hitler and Narendra Modi: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर कई तीखे बयान दिए. उन्होंने कहा कि जर्मनी का तानाशाह हिटलर (Adolf Hitler) भी चुनाव जीत जाता था. उसके पास पूरे संस्थान थे. Paramilitary थी, पूरा का पूरा ढांचा था. उन्होंने ये भी कहा कि आज अगर उन्हें भी पूरा का पूरा ढांचा दे दिया जाए तो वो बता सकते हैं कि चुनाव कैसे जीता जाता है. राहुल गांधी एक तरह से हिटलर से मोदी की तुलना करते हैं. लेकिन क्या उनका ये तर्क सही है?
क्या आप जानते हैं हिटलर का इतिहास?
राहुल गांधी ने शायद हिटलर पर अच्छे से Home Work नहीं किया. लेकिन हम आपको बताते हैं कि हिटलर (Adolf Hitler) पूर्ण बहुमत से चुनाव जीत कर चांसलर नहीं बना था. ये बात सब जानते हैं कि 1914 से 1919 तक चले पहले विश्व युद्ध में जर्मनी की हार हुई थी, जिसके बाद Treaty of Versailles के तहत जर्मनी को भारी भरकम रकम चुकानी थी. ये रकम उन देशों को चुकानी थी, जो पहले विश्व युद्ध में विजयी हुए थे. जैसे फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका.
ये रकम चुकाने के लिए जर्मनी ने बड़े पैमाने पर अपनी करेंसी छापने का काम शुरू किया. लेकिन इसका नुकसान ये हुआ कि जर्मनी में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. और लोगों में सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ने लगा. वर्ष 1929 में जब अमेरिका में The Great Depression आया यानी ऐतिहासिक मंदी की शुरुआत हुई तो इससे पूरी दुनिया प्रभावित हुई. इसके चलते जर्मनी में भी बेरोजगारी दर ऐतिहासिक रूप से बढ़ गई.
बहुमत न होने पर भी बन गया चांसलर
इस आर्थिक संकट और लोगों में बढ़ती नाराज़गी के बीच Adolf Hitler की पार्टी काफी लोकप्रिय हुई क्योंकि ये पार्टी तब महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे को उठा रही थी. इसके बाद जब जर्मनी में 1932 में आम चुनाव हुए तो हिटलर की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. हालांकि हिटलर के पास तब बहुमत नहीं था. जब कोई भी नेता पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाया तो जर्मनी के राष्ट्रपति Paul Von Hindenburg ने हिटलर को देश का चांसलर नियुक्त कर दिया. इसके कुछ ही समय बाद 27 फरवरी 1933 को जर्मनी की संसद में आग लगने की एक घटना हुई.
इस घटना के लिए तब एक डच Communist नेता को दोषी पाया गया और उसे मौत की सजा दी गई. इसी के बाद पूरे जर्मनी में Communist नेताओं, पार्टियों और Trade Unions पर हिटलर ने कार्रवाई शुरू कर दी. आग लगने की घटना के बाद एक नया इमरजेंसी कानून लाया गया, जिसके तहत पुलिस किसी को भी गिरफ्तार कर सकती थी. अखबारों पर प्रतिबंध लगा दिए और पत्रकारों की भी आवाज दबा दी गई.