विश्व

ISI Activities in Nepal: नेपाल से भारत के खिलाफ ISI की ना’पाक’ साजिश, इस बड़े प्लान का हुआ खुलासा

पाकिस्तान अब नेपाल के जरिए भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है और पता चला है कि इस महीने के आखिरी हफ्ते में काठमांडू में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की बैठक होने वाली है.

ISI Activities in Nepal: पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है. भारत के खिलाफ साजिश के लिए अब पाकिस्तान नेपाल का इस्तेमाल कर रहा है और नेपाल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश बेनकाब हो गई है. इस महीने के आखिरी हफ्ते में काठमांडू में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की बैठक होने वाली है. आईएसआई की ये बैठक काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास में होगी.

भारत विरोधी एजेंडे पर होगी बात

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी दूतावास (Pakistan Embassy) में होने वाली आईएसआई (ISI) की बैठक में भारत विरोधी एजेंडे पर बात होगी. इस बैठक में आईएसआई एजेंट्स (ISI Agents) और नेपाल के नेपाल के सीनियर रिटायर्ड सैन्य अधिकारी शामिल होंगे.

बैठक में कौन-कौन हो सकता है शामिल

काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली इस इस बैठक में डीआईजी (रिटायर्ड) केदार रिजाल और मेजर जनरल हेमंत राज कुंवर (पूर्व निदेशालय सैन्य खुफिया नेपाल) शामिल हो सकते हैं. इस आयोजन के मुख्य समन्वयक आईएसआई ऑपरेटिव मोहम्मद रक्साना नूर्ति (Raksana Noorti) हैं.

पाकिस्तानी कॉलमनिस्ट ने ISI के लिए जुटाई थी जानकारी

हाल ही में पाकिस्तानी कॉलमनिस्ट नुसरत मिर्जा खुलासा किया था कि उसने 2005 से 2011 के बीच 5 बार भारत का दौरा किया था. भारत दौरे के दौरान उसने कई जानकारियां जुटाई थी, जिसे उसने पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को सौंपी थी. नुसरत ने बताया कि वह भारत पांच बार आया था और इस दौरान उसने दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, पटना और कोलकाता की यात्रा की. नुसरत ने भारत की अंतिम यात्रा साल 2011 में की थी और उस दौरान उसे सबसे ज्यादा सूचना मिली थी.

इसके साथ ही नुसरत मिर्जा ने पाकिस्तान की रणनीति पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि नया प्रमुख पिछले के सारे काम को धो देता है. नुसरत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि देश में जब भी कोई नया प्रमुख आता है तो वह पुराने प्रमुख के कामों को पीछे छोड़ देता है. नया प्रमुख पुराने कामों को खत्म कर देता है और फिर से नए सिरे से उस काम को शुरू करता है.

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button