शाम ढलते ही हो जाता है अंधेरा, लोगों को रात में गुजरने में लगता है डर
दिल्ली में कुछ जगह ऐसी भी है जहां शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। ऊपर से बढ़ती सर्दी में शाम होते ही सड़कें सुनसान होने लगती हैं। ऐसे में रास्ते पर लगी स्ट्रीट लाईट भी बंद होने से वहां से गुजरने वाले लोगों खास तौर पर महिलाओं को अंधेरे की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रातों को भी जगमगाती दिल्ली में कुछ जगह ऐसी भी है जहां शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। ऊपर से बढ़ती सर्दी में शाम होते ही सड़कें सुनसान होने लगती हैं। ऐसे में रास्ते पर लगी स्ट्रीट लाईट भी बंद होने से वहां से गुजरने वाले लोगों खास तौर पर महिलाओं को अंधेरे की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
तस्वीरें किराड़ी के इंदिरा एन्क्लेव की है, जहां सड़कों पर स्ट्रीट लाईटें तो लगी हैं पर फिलहाल काफी समय से बंद पड़ी है और ज्यादातर खराब ही रहती है। जिस वजह से शाम ढलते ही अंधेरा होने की वजह से लोगों को आने- जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सर्दियों के मौसम में शाम ढलने के बाद जल्दी ही सड़कें सुनसान होने लगती हैं। ऐसे में यहां पर स्ट्रीट लाईट के बंद होने की वजह से पैदल राहगीर और महिलाओं को इन रास्तों से गुजरने के दौरान हमेशा ही किसी वारदात का अंदेशा बना रहता है। लोगों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी इस समस्या पर अब तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
आसपास की कॉलोनी और स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि शाम के वक़्त ही अंधेरा हो जाने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत अकेले जाने वाले पैदल राहगीर और महिलाओं को होती है।
लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा कर चालू किया जाए, जिससे यहां रौशनी रहे साथ ही राहगीरों को डर के साथ यहां से निकलने पर मजबूर ना होना पड़े।
ये भी पढ़े :‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर पाक सांसद का जोरदार डांस, वीडियो वायरल