सपा का इत्र लांच करने वाले MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर IT का छापा
आयकर विभाग ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के यहां छापेमारी की है। पम्पी का भी इत्र का बड़ा कारोबार है। पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद से ही पम्पी चर्चा में थे।

कन्नौज से बड़ी खबर आ रही है। आयकर विभाग ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के यहां छापेमारी की है। पम्पी का भी इत्र का बड़ा कारोबार है। पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद से ही पम्पी चर्चा में थे। वह लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सिर्फ यही नहीं, पम्पी ने ही समाजवादी नाम का इत्र लांच किया था। पम्पी अखिलेश यादव के करीबी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वह सपा के बड़े फाइनेंसर में से एक हैं।
कानपुर-कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद इस बात की चर्चा थी कि पुष्पराज के घर पर भी छापा पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, सुबह ही आयकर की टीम पहुंच गई थी। उसके बाद अफसरों ने पम्पी जैन के घर और फैक्ट्री पर छापा मारा। फिलहाल, वहां पुष्पराज जैन मिले या नहीं। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़े : मेट्रो स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, कोरोना गाइडलाइंस का हुआ उल्लंघन