दिल्ली

350 कोविड पेशेंट के लिए ITBP का योगा सेशन, 300 से ज्यादा कोविड पेसेंट डिस्चार्ज

छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में अभी 350 से ज्यादा कोविड पेशेंट भर्ती हैं। यहां बेहतरीन डॉक्टरों की गाइडलाइंस में और आईटीबीपी की टीम की निगरानी में ध्यान रखा जा रहा है। उनके स्ट्रेस को दूर करने के लिए योगा सेशन का आज सुबह आयोजन किया गया।

साउथ दिल्ली के छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में अभी 350 से ज्यादा कोविड पेशेंट भर्ती हैं। यहां बेहतरीन डॉक्टरों की गाइडलाइंस में और आईटीबीपी की टीम की निगरानी में ध्यान रखा जा रहा है। उनके स्ट्रेस को दूर करने के लिए योगा सेशन का आज सुबह आयोजन किया गया।

file image

आइटीबीपी प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि इस सेंटर से थर्ड वेब में 300 से ज्यादा कोविड पेसेंट यहां से इलाज कराकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। छतरपुर स्थित इस कोविड केयर सेंटर की शुरुआत 2 साल पहले 2020 में की गई थी।

अभी 350 से ज्यादा पेसेंट यहां पर एडमिट हैं। इस पूरे सेंटर की देखरेख आइटीबीपी की टीम के पास है। जो साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर यहां पर इसको चला रही है। समय-समय पर पेसेंट के स्ट्रेस को दूर करने के लिए योगा सेशन भी आयोजित कर रही है। इसके लिए आइटीबीपी के एक्सपर्ट काउंसलर को यहां पर बुलाया जाता है और उनकी देखरेख में योगा क्लास भी कराया जाता है।

ये भी पढ़े : णतंत्र दिवस परेड में दिखेगी हरियाणा की झांकी, ‘नीरज चोपड़ा’ आकर्षण का मुख्य केंद्र

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button