नेशनल
ITBP की K9 मादा डॉग जूली ने दिया 8 फाइटर पिल्लों को जन्म, देखिए तस्वीर
आइटीबीपी की K9 मादा डॉग जिसका नाम जूली है उसने हरियाणा में पंचकूला के पास ITBP, BTC, भानु में NTCD (नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स) में (NAK) प्रोजेक्ट के लिए 8 फाइटर पिल्लों को जन्म दिया है।

आइटीबीपी की K9 मादा डॉग जिसका नाम जूली है उसने हरियाणा में पंचकूला के पास ITBP, BTC, भानु में NTCD(नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स) में (NAK) प्रोजेक्ट के लिए 8 फाइटर पिल्लों को जन्म दिया है। मालिंस हीरो K9 जूली नाटो बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली उसी नस्ल की डॉग है।
K9 एक कुत्ता है जिसे विशेष रूप से पुलिस और अन्य कानून-प्रवर्तन कर्मियों की सहायता के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन डॉग्स का काम होता है ड्रग्स और विस्फोटक की खोज करना, लापता लोगों का पता लगाना, अपराध स्थल के सबूत ढूंढना, लोगों की रक्षा करना, और अपराधियों पर हमला करना जो पुलिस अधिकारियों से भाग रहे हैं या उन पर हमला कर रहे हैं।