JH News: RNM कॉलेज में नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर निकाली गई रैली।।
डा फहीम अहमद, चतरा।
हंटरगंज के राम नारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज के एनएसएस यूनिट के द्वारा शुक्रवारवार को विशेष शिविर के दूसरे दिन नशा मुक्त भारत बनाने को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली गई।रैली को रवाना करने से पहले प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की नशा भारत के लिए एक अभिशाप का स्वरूप ले चुका है। इस रैली से डुमरी कला ग्राम के लोग जहां जागरूक होंगे वहीं भारत के उत्थान में इस प्रखंड का अहम भूमिका होगा। इस रैली का नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० फहीम अहमद कर रहे थे।रैली एनएच 22 होते हुए डुमरी कला ग्राम के कई टोला मुहल्ला होते हुए पुराना पंचायत भवन पहुंचा।
स्वयंसेवकों के हाथों के तख्तियों पर नशा के हानि और उसके दुष्परिणाम जहां लिखा था वहीं नारे भी लगा कर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
नशा जो करोगे जीवन भर बैठ कर रोवोगे। नशा छोड़ो नए भारत का निर्माण करो। विभिन्न तरह के नारा और सलोगन से अपनी बात समाज में पहुंचाने का प्रयास किया गया। नशा समाज के लिए एक अभिशाप का रूप ले चुका है।अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए नशा हर हाल में छोड़ना होगा जैसे नारों से पूरा मोहल्ला गूंजता रहा ग्रामीण भी इस रैली में शामिल हुए और छोड़ने का संकल्प भी लिया। एनएसएस की नशा मुक्त रैली पुराना पंचायत भवन पहुंचकर एक सभा में तब्दील होगई।सभा की अध्यक्षता महिला संगठन समूह की प्रखंड अध्यक्ष अनिता कौर ने किया।
एनएसएस वॉलंटियर ऋषभ राज गुप्ता ने किया। सभा को सत्य प्रकाश,सारजन कुमार,चांदनी वर्मा, साद अहमद,मधु कुमारी,सौरभ कुमार सिंह,मुस्कान कुमारी ने अपने संबोधन में नशा की उत्पति और हानि पर व्यापक प्रकाश डाला गया।वहीं एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के परिणाम को चरितार्थ करने का प्रयास किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में अनिता कौर ने कहा कि नशा से जहां दुर्घटनाएं बढ़ी है वहीं कई गंभीर बीमारियों समाज में उत्पन्न हुई है। जिससे कई परिवार बर्बाद हो गया इस से समाज को बचाने की जिम्मावारी सभी नागरिकों की है।