जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकी को ढेर घेर लिया है. इसके साथ ही सेना पूरे इलाके का सर्च ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा जिले के कस्बा यार इलाके में दो आतंकी छिपे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद जवान तैयारी के साथ इलाके में पहुंच गये, और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया

इधर, सुरक्षाबलों की उपस्थिति देखकर घबराए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी आतंकियों पर धावा बोल दिया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जिनके बीच दोनों आतंकी फंस गये है. पूरा प्रयास है कि दोनों आतंकियों को जिंदा पकड़ लिया जाए. वैसे जब से सेना ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स को पकड़ना शुरू किया है, आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में काफी तेजी देखने को मिली है. अब इनपुट भी सटीक मिलते हैं और कार्रवाई भी ज्यादा सफल रहती है.