Kalkaji Breaking || बहन की डोली के बजाय उठी भाई की अर्थी!
अनुभव गुप्ता, नई दिल्ली।
जिस घर से 6 फरवरी को उठनी थी बड़ी बहन की डोली, उसी घर से उठ गई छोटे भाई की अर्थी। यह दर्दनाक मामला सामने आया है साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालकाजी इलाके में। जहाँ सोमवार दोपहर को छात्रों के दो गुटों में झगड़े के दौरान एक छात्र की चाकुओं से गोद दिया गया था। वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि मृत छात्र की पहचान मोहन उर्फ मनिया (18) के तौर पर हुई है। वह अपने परिजनों के साथ ओखला फेस – 2 की झुग्गियों में रहता था। वह कालकाजी स्थित सह शिक्षा माध्यमिक स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ता था। दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोहन को छात्रों के गुटों के बीच चाकूबाजी से गंभीर चोट आई हैं। उसे उपचार के लिए नजदीकी पूर्णिमा सेठी अस्पताल लाया गया है। पुलिस भी तुरंत अस्पताल पहुंच गई। जहां इलाज के दौरान मोहन की मौत हो गई।
कालकाजी थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हंस राज सेठी पार्क के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रों के बीच विवाद इसी स्थान पर किसी लड़की से बात करने को लेकर हुआ था। हालांकि जिला पुलिस ऑफिसर अभी हत्या के पीछे ठोस कारण बताने से बच रहे हैं। इस बाबत कुछ छात्रों से भी जानकारी जुटा रही है।