पंजाब में कंगना रनौत का विरोध, एक्ट्रेस की कार पर हमला
कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, पंजाब में किसानों ने उनकी कार को घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में झंडे थे और ये नारेबाजी कर रहे थे।

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है जो हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी से पंगा लेती हैं। कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, पंजाब में किसानों ने उनकी कार को घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में झंडे थे और ये नारेबाजी कर रहे थे।
अभिनेत्री कंगना रनौत
इन्होंने किसानों और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करने वालों के खिलाफ बयानबाजी के लिए कंगना से माफी की मांग की। तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर हंगामा होता रहा। करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर वीडियो (Kangana Ranaut Video) शेयर किया है। इसके साथ कंगना रनौत ने लिखा, ‘जैसे ही मैंने पंजाब में दाखिल हुई, भीड़ ने मेरी कार हमला कर दिया। वे कह रहे हैं कि वे किसान हैं।
कंगना रनौत ने कहा, ‘बहुत सारे लोग मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं ये स्थिति उसी का परिणाम है। अगर पुलिस वहां नहीं होती तो वे खुलेआम लिचिंग कर रहे होते। धिक्कार है इन लोगों पर।’ एक वीडियो में, कंगना रनौत को भीड़ में से एक महिला के साथ बातचीत करते और उसका हाथ पकड़ा देखा गया। वहां से निकलने के बाद कंगना ने खुशी-खुशी कहा, ‘मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं और वहां से निकल गई हूं। पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का शुक्रिया।’
ये भी पढ़ें: स्पाइडरमैन चोर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई ज्वैलरी बरामद