उत्तराखंड

उत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे हजार रुपये

मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को काशीपुर में कहा कि उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे।

उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को काशीपुर में कहा कि उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं नेता नहीं हूं, मुझे नहीं पता कि राजनीति कैसे करनी है। हम सिर्फ काम करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में लोगों को 10 लाख नौकरियां दी हैं और यहां भी देंगे. अरविंद केरजीवाल ने कहा कि हम राज्य में 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में प्रति माह 1,000 रुपए जमा कराए जाएंगे।

tweet

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 11,000 करोड़ हर साल नेता और अफसर खा जाते हैं। बुजुर्गों, बेरोजगारों और महिलाओं को देने के लिए मैंने जो ऐलान किया है, उसके लिए केवल 3,500 करोड़ रुपए चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक महीने के अंदर काशीपुर, रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, यमुनोत्री और कोटद्वार को जिला बना देंगे।

ये भी पढ़े: गोयल: देश का निर्यात 400 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद

 

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button