लालू के बेटे तेजस्वी को मिलने जा रहा ‘बचपन का प्यार’, दिल्ली के होटल में आज ही होगी शादी
Tejashwi Yadav Marriage : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में सगाई होने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शादी का कार्यक्रम भी देर रात तक होगा.

नई दिल्ली. आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi) आज से नए जीवन में प्रवेश करेंगे. तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में सगाई होने जा रही है. सगाई की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं. बता दें कि दिल्ली में मीसा भारती के सैनिक फॉर्म हाउस में तेजस्वी की सगाई का कार्यक्रम होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शादी का कार्यक्रम भी देर रात तक होगा.
केवल 50 से 60 लोगों को दिया गया है निमंत्रण
जानकारी के मुताबिक, सगाई कार्यक्रम को बहुत गुप्त तरीके से किया जा रहा है. पूरे प्रोग्राम को लेकर 3 स्तरों पर जांच की जा रही है. सगाई कार्यक्रम में केवल उन्हीं लोगों को एंट्री जी जा रही है, जिनको निमंत्रण मिला है. प्रोग्राम में केवल 50 से 60 लोगों को निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.