दिव्यांग को दिया लिफ्ट, लूट लिया मोबाईल, CCTV की मदद से पहुंचाया हवालात
दिल्ली पुलिस पर अक्सर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं। यह भी कहा जाता है, की अमीरों की मदद पुलिस जल्दी करती है। लेकिन लाल किला चौकी की टीम ने एक बेरोजगार दिव्यांग ( ब्लाइंड ) को लिफ्ट देकर लूटने वाले को गिरफ्तार कर तिहाड़ पहुंचा दिया है।

दिल्ली पुलिस पर अक्सर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं। यह भी कहा जाता है, की अमीरों की मदद पुलिस जल्दी करती है। लेकिन लाल किला चौकी की टीम ने एक बेरोजगार दिव्यांग ( ब्लाइंड ) को लिफ्ट देकर लूटने वाले को गिरफ्तार कर तिहाड़ पहुंचा दिया है। यह बेरोजगार दिव्यांग हरिद्वार से दिल्ली होते हुए अपने घर उदयपुर जा रहा था। उसको ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से बस अड्डा तक छोड़ने के लिए ई-रिक्शा में लिफ्ट देकर मोबाईल लूट लिया गया था।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया की एसीपी अक्षत कौशल की देखरेख में एसएचओ वेद प्रकाश, लाल किला पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र, सब इंस्पेक्टर योगेश आदि की टीम ने वारदात में इस्तेमाल की गई ई-रिक्शा को और लूटा गया मोबाइल को भी लोनी में रेड करके बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशिक और शमीम के रूप में हुई है। यह दोनों ओल्ड रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर आजकल रहते थे।
पुलिस के अनुसार इन्होंने मकरसंक्राति के दिन 14 जनवरी को लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से रिंग रोड तक सीसीटीवी फुटेज चेक किया। उसी जांच में एक संदिग्ध की पहचान की गई। उसके फोटो निकालकर जांच शुरू की गई। काफी रिक्शा वालों से पूछताछ की, लेकिन कोई स्टीक जानकारी नही मिल रही थी। लेकिन पुलिस टीम लगातार और रिक्शा वालों से पूछताछ जारी रखा, जिसका परिणाम यह निकला की एक ने फोटो वाले लड़के के बारे में अहम जानकारी दी। की वैसा ही लड़का लोनी में उसने देखा है।
पुलिस टीम वहां पर सादे कपड़े में पहुंची और उसे युवक की पहचान करने की पुलिसिया तरीके से कोशिश शुरू की। जिसका परिणाम यह निकला कि एक शख्स ने फोटो वाले लड़के की पहचान आसिफ के रूप में की। उनके द्वारा बताए गए जगह विजय पार्क, लोनी पहुंचकर आसिफ को उसके साथी शमीम के साथ पकड़ा। उनके पास से लूटा गया मोबाइल मिल गया और वारदात में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया।
ये भी पढ़े : रूस ने कहा, RIC के जरिए भारत और चीन के बीच बेहतर होंगे संबंध