छत्तीसगढ़ में नहीं लगेगा लॉकडाउन, लेकिन बरती जाएगी सख्ती
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोविड संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल सरकार लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नही है हालाकि बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के बीच भीड़ वाली जगहों पर सख्ती जरूर बरती जायेगी।

आज पूरा देश कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से परेशान है वहीं छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोविड संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल सरकार लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नही है हालाकि बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के बीच भीड़ वाली जगहों पर सख्ती जरूर बरती जायेगी।
जल्द ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल रायपुर सहित 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों के भीतर 2200 कोरोना के मरीज मीले है वही प्रदेश सक्रिय कोरोना मरीज 3000 से ऊपर पहोच गए है। रायपुर में पिछले 3 दिनों में 600 के करीब मरीज मिल चुके है जिसके चलते अब प्रदेश में कोरोना को लेकर सख्ती बरती जाएगी।
आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कोविड को लेकर सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और स्वास्थ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के थ्रू मुलाकात की और सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। वही इस मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ में कही भी व्यवसाईक, कृषि, औद्योगिक, लॉजिस्टिक संबंधी गतिविधियों को नही रोका जाएगा नही प्रदेश मव लॉकडाउन लगाया जाएगा लेकिन सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती जरूर बरती जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 2 दिन पहले ही सरकार ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।
ये भी पढ़े : दिल्ली में मेट्रो-बस फुल कैपेसिटी से चलेंगी, जानिए क्या पाबंदियां लागू