CNG पम्प पर ईंधन भरवाने के लिए करना पड़ता है लंबा इंतज़ार
ईंधन भरवाने के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। वैसे तो हमेशा से सीएनजी पम्पो पर समय लगता है लेकिन इस पम्प के बाद दूसरा पम्प हरियाणा के झज्जर में पड़ता है। इसलिए बॉर्डर के आसपास और नजफगढ के एरिया के लोग इस पम्प से ही सीएनजी भरवाने के लिए पहुंचते है।

राजधानी दिल्ली में हमेशा से ही सीएनजी पम्प पर ईंधन भरवाने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता है, लेकिन कुछ एक पम्प पर लोगों को कुछ ज्यादा ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं पम्पों में से एक है नजफगढ और ढाँसा बॉर्डर के बीच का सीएनजी पम्प। जहां पास में दूसरा पम्प ना होने की वजह से लोगों को घंटों लाईन में लगे रहना पड़ता है।

ईंधन भरवाने के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। वैसे तो हमेशा से सीएनजी पम्पो पर समय लगता है लेकिन इस पम्प के बाद दूसरा पम्प हरियाणा के झज्जर में पड़ता है। इसलिए बॉर्डर के आसपास और नजफगढ के एरिया के लोग इस पम्प से ही सीएनजी भरवाने के लिए पहुंचते है। जिस वजह से लोग कम से कम 2 घंटे के इंतजार के बाद ही गाड़ियों में सीएनजी भरवा पाते हैं। लोगों का कहना है कि सीएनजी उपभोक्ताओं की दिक्कतों को देखते हुए आसपास और भी सीएनजी के पम्प खोले जाएं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर है बैंक अकाउंट से अटैच तो हो जाइए सावधान, 10 लाख हुए गायब