MAINPURI NEWS : पिता ने अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट,शव को लगाया ठिकाने।।
नफीस अली, मैनपुरी।
जनपद मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र के ग्राम, मौजेपुर में एक सनसनी वारदात का मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम मौजेपुर निवासी अशोक कुमार यादव पुत्र कायम सिंह ने, अपनी 21 वर्षीय पुत्री ज्योति की हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतका के शव को घर के पास बने, खंडर में बने गड्ढे में दफन कर दिया, और घटना के बाद से फरार हो गए, जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली तो, पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर जाकर काफी तलाश की, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने मामले को संदिग्ध माना, और उन्हें पास के खंडर में पहुंचे, जहां क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिंह, थाना प्रभारी बीएस भाटी ने तत्काल, गड्ढे को खुदवाकर देखा तो, उसमें किशोरी की लाश पड़ी हुई थी।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि, किशोरी का पास के ही गांव नगला हरी सिंह के, एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते परिजन नाराज थे, परिजनों ने ज्योति की शादी अलीगंज तय कर दी थी, 2 दिन पहले ही ज्योति की गोद भराई की रसम अदा की गई थी, इसी के चलते परिजनों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।