Mainpuri News || राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन!
नफीस अली, मैनपुरी।
जनपद मैनपुरी के बरनाहल विकासखंड के ग्राम पंचायत सजाबारपुर के राशन डीलर सज्जन सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया तथा जिलाधिकारी से जांच कर राशन की दुकान को निरस्त कराने की मांग की।
6 माह पूर्व ग्राम पंचायत बीनेपुर की राशन की दुकान निरस्त करके सजाबारपुर के राशन डीलर सज्जन सिंह के यहां अटैचमेंट कर दी थी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर द्वारा मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है और कह दिया जाता है कि तुम्हारा फिंगर नहीं आ रहा है और कार्ड धारकों का राशन खुद ही हजम कर लेता है तथा कुछ लोगों का आरोप है कि जिन कार्ड धारकों को राशन दिया जाता है उनको भी पूरा राशन नहीं मिलता है उनके साथ घटतौली की जाती है ग्रामीणों ने बताया कि जिसकी शिकायत पूर्व में उप जिलाधिकारी घिरोर को दी जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामवासी संतोष कुमार ,रीना देवी, जगराम, दिनेश कुमार, गीता देवी, रमन कुमार, विनोद कुमार राम श्री कमलेश कुमार प्रीति देवी मंजू देवी रीना देवी ने जिलाधिकारी से जांच कर दुकान को निरस्त कराने की मांग की है